स्वरचित हिन्दी कविता-पाठ प्रतियोगिता आयोजित
दिनांक 9 अक्टूबर, 2024 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के रचनात्मक लेखन क्लब तथा कला मंज़र सोसाइटी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में महान भारतीय नारी चरित्रों पर आधारित ‘अन्तर महाविद्यालय स्वरचित हिन्दी कविता-पाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में भारतीय नारी के त्याग, शौर्य समर्पण का उदाहरण देते हुए प्रतिभागियों को सृजनात्मक लेखन हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. अलका राव (एस.एम.एस चिकित्साल्य से सेवा निवृत्त चिकित्सक और रूवा की पूर्व अध्यक्ष) ने माँ पर मार्मिक स्वरचित कविता सुनायी। हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता संयोजक डॉ. शीताभ शर्मा ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न संस्थानों से आये कुल 40 प्रतिभागियों ने भारतीय पुराण, इतिहास से लेकर आज तक की प्रसिद्ध महान नारियों पर उत्कृष्ट रचनाओं की पारंपरिक वेशभूषा व भाव भंगिमाओं के साथ मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि मेजर डॉ. मीता सिंह, विशिष्ट अतिथि बेस्ट केपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पूनम बगड़िया रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायकों में क्वालिस, एन.जी.ओ. की संस्थापक अध्यक्ष दीपा माथुर तथा साहित्यकार डॉ. शीताभ शर्मा रहे।
कला मंज़र सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष मीनाक्षी माथुर ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा की। विजयी प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु विशेष पुरस्कार राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय की छात्रा वर्षा चौधरी को प्राप्त हुआ। प्रथम पुरस्कार कानोड़िया महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय समसत्र की छात्रा पूजा राठौड़ को, द्वितीय पुरस्कार दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत कॉलेज के छात्र अगम जैन को, तृतीय पुरस्कार महारानी महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान सोनी को तथा सांत्वना पुरस्कार भी महारानी महाविद्यालय की छात्रा कोमल चौधरी को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गये।
महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कला मंज़र सोसाइटी की अध्यक्ष शोभा सक्सेना, शिक्षिकाओं में डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. आशु सिन्हा, प्रियंका जांगिड़, श्रुति पाण्डेय, अदिति पंकज तथा अंजली मीणा तथा जयपुर के प्रसिद्ध व्यक्तित्व प्रो. प्रेम दबे, डॉ. पूजा उपाध्याय, डॉ. रेणुका पामेचा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन छात्रा इशिका गोयल व प्रिया कुशवाह द्वारा किया गया।