Talent Hunt programme

कानोड़िया कॉलेज में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के तहत टैलेंट हंट का आयोजन हुआ। 6 सितंबर 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय,जयपुर में ’म्हारो राजस्थान’ थीम पर राजस्थान फिल्म फेस्टिवल ऑर्गेनाइजेशन और के सीरीज के सहयोग से टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने जानकारी दी कि युवाओं की प्रतिभा प्रदर्शन के लिए इस तरह के आयोजन प्रोत्साहन का कार्य करते हैं। कार्यक्रम संयोजक उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान भाषा, संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में भवई नृत्य, घूमर आदि राजस्थानी नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। समूह गायन व एकल गायन में राजस्थानी लोकगीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मायड़ भाषा का महत्त्व समझाती कविता और अनेकानेक लोकगीतों की प्रस्तुति का सभी ने आनन्द लिया। कार्यक्रम में प्रियांशु भार्गव ने छात्राओं को राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के उद्देश्य से अवगत करवाया। अंत में के सीरीज, ओसवाल, एसआरबी फुटवियर, और बीकाजी की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।