Centre for Career Guidance, Training and Placement ( Know Your Students) Session

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर द्वारा दिनांक 29 अगस्त, 2024 को ’नो योर स्टूडेंटस’ सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को सेंटर की गतिविधियों से अवगत कराना और फाइनल ईयर के छात्राओं की स्क्रीनिंग करना था। सत्र का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल की शुभकामनाओं के साथ हुआ। उप-प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं को अपने करियर की ओर ध्यान देने और स्वयं को जागरूक बनाने के लिए प्रेरित किया। सेंटर की संयोजिका  डॉ. आकांक्षा गंडा ने छात्राओं को इंटरव्यू से संबंधित कई जानकारियाँ प्रदान कीं। सेंटर की संयोजिका सहित सेंटर सदस्य डॉ. दमयंति सोढ़ा, अंकिता गुप्ता, डॉ. सरला शर्मा और डॉ. निधि अग्निहोत्री ने छात्राओं की स्क्रीनिंग की, उनके कौशल और विशेषताओं की जानकारी ली और उनके सुधार के क्षेत्रों के बारे में भी बताया। इस सत्र में फाइनल ईयर 60 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।