मातृ दिवस समारोह में महिलाओं को किया सम्मानित

13 मई, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मातृ दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीता बूचरा, अध्यक्ष फिक्की फ्लो और महिला चिकित्सक डॉ. अलका गौड़ रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में मातृ दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए और हर्ष के साथ यह जानकारी दी कि आज के इस आयोजन में मंचासीन सभी प्रमुख महिलाएं जो समाज में अपनी विशेष पहचान रखती हैं वे महाविद्यालय की पूर्व छात्राएँ हैं और महिलाओं की विभिन्न भूमिकाओं की उन्होंने सराहना की। मुख्य अतिथि श्रीमती मंजु शर्मा ने महिलाओं की क्षमताओं को रेखांकित किया और कहा कि स्वयं को प्रोत्साहित करना सीखें उन्होंने पौराणिक उद्धरणों के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक योगदान का उल्लेख किया और पूर्व छात्रा के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए महाविद्यालय के सांस्कारिक परिवेश को भी रेखांकित किया, साथ ही भारत सरकार की महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। इसी कड़ी में श्रीमती नीता बूचरा ने अपने व्याख्यान में जीवन में सफलता के लिए तीन शब्द अप्रिशिएट, एक्सेप्ट और एडजस्ट को अपनाने की बात कही। इस आयोजन में ‘माँ’ विषय पर महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका मिश्रा और छवि ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत यूनियन बैंक द्वारा समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न महिलाओं के साथ महाविद्यालय की चार चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यूनियन बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रमुख, रणजीत कुमार ने इस आयोजन की प्रांसगिकता बताई और सभी का धन्यवाद किया। बैंक कर्मचारी प्रज्ञा ने बैंक की कार्य प्रणाली और समृद्धि अकाउंट की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. निमिषा गौड़ ने सफल आयोजन के लिए यूनियन बैंक और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।