कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा दिनांक 01 फरवरी, 2024 को जॉब फेयर का आयोजन किया गया। फेयर में 8 कॉरपोरेट कंपनी के प्रतिनिधि छात्राओं के इंटरव्यू हेतु उपस्थित हुए। इनमें डिजिटल डोर सूरत, ब्रिकरेड सिस्टम, क्रैक एड बाय कारदेखो ग्रुप, जेनपैक्ट, कॉनक्रेट आई.ओ. जयपुर, इन्फोएज इंडिया लिमिटेड नोएडा, हायर फॉक्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, ट्राईमेट्स टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल हैं। जॉब फेयर का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के साथ रोजगार प्रदान कराना था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में फेयर आयोजित किया गया। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने अपने विचारों से छात्राओं को प्रोत्साहित किया। फेयर में 77 छात्राओं ने इंटरव्यू हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया। 40 छात्राओं को कंपनियों में विभिन्न प्रोफाइल हेतु चुना गया। केंद्र की संयोजक डॉ. आंकाक्षा गंडा ने चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामानाएँ दी।