मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘परस्पर संबंध एवं जीवन कौशल’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 30 जनवरी, 2024 से 1 फरवरी, 2024 तक ‘परस्पर संबंध एवं जीवन कौशल’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन राजस्थान महिला कामगार संघ के तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता दिया गौतम, राजस्थान महिला कामगार संघ ने कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई। ऋतु बर्मन, कार्यकता, राजस्थान महिला कामगार संघ ने संघ की कार्य योजना से सभी छात्राओं को अवगत करवाया। कार्यशाला के प्रथम दिन मानसिक स्तर और आत्मविश्वास के बारे में जानकारी प्रदान करी गई। दूसरे दिन पारस्परिक संचार एवं जीवन कौशल सिखाने हेतु छात्राओं से अनेक सामूहिक गतिविधियाँ करवाई गई। कार्यशाला के अंतिम दिन रोल प्ले के माध्यम से असर्टिव कम्युनिकेशन स्किल का महत्व बताया गया। कार्यशाला में तकरीबन 66 छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष डॉ. शुचि चौधरी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका महिमा रामचंदानी ने किया  एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका आयुषी सोरल द्वारा दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।