Day 3
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में तीन दिवसीय ‘‘कानोड़िया फिएस्टा 2023’ का दिनांक 1 नवंबर, 2023 को सफल समापन हुआ। महाविद्यालय की 80 छात्राओं ने 40 विभिन्न स्टाल्स (मोमबत्तियाँ, चॉकलेट, ज्वैलरी, टैक्सटाइल आइटम्स, ऑर्गेनिक दिवाली डेकोर, मेहन्दी, नेल आर्ट एवं मशहूर व्यंजन) लगाकर अपनी उद्यमिता कौशल एवं रचनात्मक कला को प्रदर्शित किया। छात्रा तेजस्वनी मोठिया ने गिटार बजाकर सभी का मनोरंजन किया। फिएस्टा में लगा सेल्फी पाइंट छात्राओं के आर्कषण का केंद्र रहा। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने फिएस्टा का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया एवं छात्राओं को उनके सृजनात्मक योग्यता के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल सहित उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी छात्राआंे एवं क्लब आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दीं। क्लब संयोजिका डॉ. विष्णु प्रिया टेमाणी एवं डॉ. प्रियंका खुराना ने बताया कि इन क्लबों द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी रुचि अनुसार निरंतर विभिन्न आयोजन करवाये जाते रहे है, जिससे छात्राओं का अध्ययन के साथ-साथ भविष्य में भी सर्वांगीण विकास हो पाये, साथ ही नारिका इन्क्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में अपना स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक दिन ‘स्टाल ऑफ द डे’ का खिताब दिया गया।