कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के चित्रकला विभाग द्वारा फेवीक्रिल कार्यशाला के दौरान निर्मित की गई विविध कलात्मक वस्तुओं की तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर, 2023 से 20 अक्टूबर, 2023 तक किया गया। प्रर्दषनी का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया, उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन, उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर एवं उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रहीं। इस प्रदर्शनी में चित्रकला विभाग की लगभग 41 छात्राओं की विभिन्न तकनीकों में निर्मित किये गयें कार्यों को प्रदर्शित किया गया। जिसमें उन्हें विभिन्न साज-सज्जा के सामान जैसे लिप्पन कला, मिरर मोज़ेक कला, ब्लू पॉटरी कला, टाई एंड डाई, बॉटल कला, कैनवास पेंटिंग एवं फ्लुइड कला, जैसी अत्यंत सुंदर एव मनोहरी कलाकृतियों को दिखाने का मौका मिला। प्रदर्शनी में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय निदेषक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी एवं सचिव श्री विमल कुमार भाटिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढाया। चित्रकला विभाग की अध्यक्ष डॉ. सारिका कौल ने सभी आगन्तुकांे, छात्राओं एवं विभाग सहकर्मियों, सहायक आचार्य डॉ. मनीषा खींची, प्रीति कौशल, रितिका कुमारी एवं विभाग सहायकों मुकेश कुमार तथा कमल कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया, एवं छात्राओं को विभाग की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया।