Day 1
Day 2
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय (19-20 अक्टूबर 2023) टैक्निकल फेस्ट-टैक क्षितिज‘23 समापन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहली प्रतियोगिता इन्नोवेंचर आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता में अर्चना राजपुरोहित एवं श्रेया गुप्ता निर्णायक रहीं। प्रतियोगिता कीे विजेता कानोड़िया कॉलेज की सानिया तनवानी एवं भव्या शर्मा रही। दूसरी प्रतियोगिता कोडिकल आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने कोडिंग की। इस प्रतियोगिता में निर्णायक नीलम चौधरी और रेखा शर्मा रहीं। प्रतियोगिता के विजेता सुबोध पीजी कॉलेज के अनिल स्वामी एवं विशाल कुमार शर्मा रहे। तीसरी प्रतियोगिता मलोमेनिया (अंताक्षरी) आयोजित की गई, यह प्रतियोगिता दो चरण में हुई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल रहीं। प्रतियोगिता की विजेता कानोड़िया कॉलेज की साक्षी द्विवेदी एवं मोक्षिता बेनीवाल रही। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाओं व छात्राओं द्वारा किया गया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. जयन्ती गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।