‘अपॉर्चुनिटी फॉर एंटरप्रन्योरशिप इन इंडिया: साइकोलॉजी ऑफ विनिंग’

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के उद्यमिता क्लब तथा सेन्टर फॉर एंटरप्रन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 4 अक्टूबर, 2023 को ‘अपॉर्चुनिटी फॉर एंटरप्रन्योरशिप इन इंडिया: साइकोलॉजी ऑफ विनिंग’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ईव गिरिश ने छात्राओं को जीवन में सरल रहते हुए सकारात्मक सोच एवं डर पर विजय हासिल करने पर विचार व्यक्त किए। सेन्टर फॉर एंटरप्रन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट राजस्थान विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. अनुराग शर्मा ने छात्राओं को सेमिनार के विषय पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को भी नौकरियों की अपेक्षा आत्मनिर्भर एवं उद्यमी बनने को प्राथमिकता से बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने उद्यमिता क्लब, सुकृति आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब एवं इन्क्यूबेशन सेंटर के उद्देश्य बताते हुए छात्राओं को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राओं ने उत्सापूर्वक भाग लिया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रियंका खुराना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।