IQAC Interactive Session : Decoding NEP 2020

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से ‘डिकोडिंग एनईपी 2020’ विषय पर एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने प्रो. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, भौतिक विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर का स्वागत किया। प्रो. गुप्ता ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को विस्तार से सरल शब्दों में समझाया। प्राध्यापिकाओं की तीन वर्षीय तथा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के सन्दर्भ में शंकाओं का समाधान भी बड़ी सहजता के साथ किया। इस संवाद सत्र में महाद्यिालय की 98 प्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में आईक्यूएसी की कन्वीनर और उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।