पर्यटन एवं हरित निवेश पर प्रस्तुति
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा 27 सितंबर, 2023 को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया, जिसके अंतर्गत छात्राओं के लिए पीपीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने इन्वेस्टिंग इन ग्रीन एण्ड सस्टेनेबल टूरिज्म, टूरिज्म एस एन इंजन ऑफ ग्रोथ एंड प्रोस्पेरिटी, टूरिज्म एस ए फोर्स फॉर स्ट्रैंथनिंग कल्चरल टाईस, मेडिकल एंड इको टूरिज्म और टूरिज्म अवेयरनेस पर अपनी पीपीटी प्रेजेंटेशन दी। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. रागिनी शर्मा, ईएएफएम विभाग एवं डॉ. रितु गुप्ता, वनस्पति विज्ञान विभाग रही। उन्होंनेे छात्राओं को उनकी रचनात्मकता एवं कंटेंट के आधार पर चयनित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मन्नत तनेजा और कुनिका, द्वितीय पुरस्कार आशी अग्रवाल और खुशी अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार रिया व्यास एवं मरियम शेख ने प्राप्त किया।