दिनांक 29 अगस्त, 2023 से कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर ने बजाज फिनसर्व के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राओं के लिए बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस में सर्टिफिकेट कोर्स का दूसरा बैच शुरू किया गया। इस पाठ्यक्रम को महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से चलाया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए रोज़गार और कौशल वृद्धि वर्तमान परिदृश्य की प्राथमिकता है और बजाज फिनसर्व की वरिष्ठ प्रबंधक राजा डी’क्रूज़ ने छात्राओं को इस सर्टिफिकेट कोर्स एवं इसकी करियर में उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। वाणिज्य संकाय की उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर ने आज के दौर में इस कोर्स के महत्व को बताते हुए छात्राओं को संबोधित किया। बजाज टीम की ओर से रोहन शर्मा एवं अभिषेक कल्ला द्वारा इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया जाएगा। महाविद्यालय की ओर से इस कोर्स की कॉर्डिनेटर डॉ. भारती गोधवानी और 43 छात्राओं के साथ भाग लिया और संचार कौशल और बीमा बैंकिंग और वित्त के ज्ञान को विकसित करके इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के व्यक्तिगत विकास पर बात की।