फ्रेशर्स ने बिखेरा रैम्प पर जलवा
26 अगस्त, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में छात्राओं के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम फ्रेशर्स डे 2023 का आयोजन किया गया। प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में नवागंतुक छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि अवसर व योग्यता के संयोजन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम वर्ष की 150 मेधावी छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। स्वागत वक्तव्य प्रथम वर्ष की नवागंतुक छात्रा क्रिस लौरा मैसी द्वारा दिया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी प्रथम वर्ष की 40 छात्राओं ने विभिन्न टाइटल्स के लिए रैम्पवॉक की। मिस फ्रेशर 2023 दिवि जैन, फर्स्ट रनरअप शालिनी जैन, सैकंड रनरअप पलक मंगतानी रहीं। इसके साथ ही मिस आइस ऑन फ़ायर तनुश्री वर्मा, मिस रैपंज़ल दीया राठौड़, मिस फैशनिस्टा वनिशा नावरिया, मिस चार्मिंग करिश्मी बालोदिया तथा मिस आइकॉनिक का खिताब सपना ने जीता। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मिस फेयरवैल की निर्णायक मिस राजस्थान 2023 वैष्णवी शर्मा, एवं मिस राजस्थान 2022 की सैकंड रनरअप परिधि शर्मा रहीं। छात्राओं के विभिन्न ग्रुप्स, ओ रे चिरैया, स्पाइसी सारीज़, हैप्पी फ़ीट, गॉर्जियस नारीज़ इन सारीज़, हिप्नोसिस क्रू, अदा पे फ़िदा और बीसीए प्राइड ने डांस परफ़ोमंस देकर समां बांध दिया। संगीत विभाग की छात्राओं ने समूह गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, उप-प्राचार्य (वाणिज्य), डॉ, सुनीता माथुर, (कला) डॉ. मनीषा माथुर, (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल एवं समस्त प्राध्यापिकाओं के साथ लगभग 2000 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा गोद ली गई जवाहर नगर कच्ची बस्ती में अल्पाहार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम समापन पर प्रथम वर्ष की छात्रा अर्ची भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।