Career Counseling Session on “How to Make Yourself Future Ready”

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा खुद को भविष्य के लिए कैसे तैयार करें विषय पर एक करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया। रिसोर्स पर्सन शालिनी एम बेनीवाल, एजुकेटर, अनएकेडमी ने छात्रों से ग्रेजुएशन के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बात की। उन्होंने इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी दिए। अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में कैसे बदलें और भी बहुत कुछ। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने भी ‘कैंपस टू कॉरपोरेट’ के अपने अनुभव से छात्रों को प्रेरित किया। केंद्र की संयोजक डॉ. आकांक्षा गंडा ने विद्यार्थियों को आत्म विश्लेषण करने के लिए प्रेरित किया। सत्र का समापन डॉ. भारती गोधवानी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।