Three Month Free Basic Computer Training Camps concluded

निःशुल्क बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग शिविर का समापन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर एवं भारतीय समाज कल्याण परिषद, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय समाज कल्याण परिषद के प्रशिक्षण केन्द्र, हीरापथ, मानसरोवर, जयपुर में तीन माह तक संचालित निःशुल्क बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग शिविर का समापन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं वर्णिता अग्रवाल, गुनगुन मंगतानी एवं खुशी द्वारा क्षेत्र की असुविधाग्रस्त बालिकाओं एवं महिलाओं को तीन माह तक कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारी एवं आॅपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट, एमएएस वर्ड, एक्सेल एवं पावरपाॅइंट के उपयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण शिविर समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष, श्री मिथिलेश चन्द्र चतुर्वेदी, सचिव श्री ज्ञानचंद झांझरिया, महाविद्यालय की निदेशक डाॅ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डाॅ. सीमा अग्रवाल एवं इस कार्यक्रम की समन्वयक एवं महाविद्यालय की कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका दिव्या शर्मा उपस्थित रहे जिनके द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए।