कानोड़िया कॉलेज में 10 फरवरी 2023 को स्पोर्ट्स कमेटी और वेलनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्पोर्ट्स डे मनाया गया, जिसमें छात्राओं एवं स्टॉफ हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशक विजय हरीश ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सर्वप्रथम महाविद्यालय की बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा एवं कराटे की नेशनल प्लेयर एवं जापान से कंफर्म्ड ब्लैक बैल्ट प्राप्त मिहिका आहुजा ने योग एवं नैचुरोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ निशि कान्त ठाकुर के मार्गदर्शन में मोटरसाईकिल एवं टाइल ब्रेकिंग स्टंट कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
छात्राओं की हर्डल रेस में चंचल प्रजापति, ऑब्स्टेकल रेस में प्रियल दुसाद, 100 मीटर रेस में लावण्या सैनी प्रथम विजेता रहीं। प्राध्यापिकाओं की म्यूज़िकल चैयर रेस में प्राचार्य डॉ़. सीमा अग्रवाल, जलेबी रेस में सोनम लाउरी एवं बलून रेस में शबनम बानो प्रथम विजेता रहीं। अशैक्षणिक महिला स्टाफ की ब्रिक्स रेस में मुन्नी देवी, 100 मीटर रेस में मन्नू कुमारी, ऑब्स्टेकल रेस में प्रीति सैनी, म्यूज़िकल रेस में मन्नू कुमारी, थ्री लैग रेस में प्रीति एवं कविता की जोड़ी, पेपर रेस में समता एवं नीरू की जोडी प्रथम विजेता रहीं। अशैक्षणिक पुरुष स्टाफ की जलेबी रेस में रामराज गुर्जर, ऑब्स्टेकल रेस में भीष्म व्यास, सैक रेस में राजेश बैरवा एवं स्लो साइकल रेस में भीष्म व्यास प्रथम विजेता रहे। 9 फरवरी को आयोजित हुए स्टाफ एवं छात्राओं के बीच हुए वॉलीबॉल के रोमांचक मैच में राकेश कुमार शर्मा की कप्तानी में स्टाफ टीम विजेता रही जिनमें सुरेश सैनी, दिलीप करोल, मुकेश कुमार, राजेश बैरवा, लादूसिंह, लाला राम, जगदीश कुमार की टीम एवं दूसरे मैच में राकेश कुमार, विजय कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, विजय शर्मा, अनिल एवं मोहम्मद इमरान की टीम विजयी रही। प्रतियोगिताओं में सभी ने बडे़ जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य, डॉ. रंजुला जैन एवं शारीरिक शिक्षा निदेशक विजय हरीश ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विजेताओं को बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में विजय हरीश द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया