कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के उद्यमिता क्लब एवं सुकृति आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लब ने छात्राओं के अनुभवात्मक विकास के लिए ‘भामाशाह टेक्नो हब’ में एक दिवसीय विज़िट का आयोजन किया। इसमें 52 छात्राओं ने स्टार्टअप के विभिन्न पहलू जैसे फंडिंग, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा डिज़िटल म्यूजियम में तकनीकी उपकरणों का अवलोकन किया। इस विज़िट का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करना था। महाविद्यालय का नारिका इन्क्यूबेशन सेंटर भी इसी दिशा में छात्राओं को अग्रसित एवं मार्गदर्शित करता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्टार्टअप के प्रति छात्राओं के उत्साह को सराहा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।