17 जनवरी, 2023 को कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय में प्रोग्रेसिव एनआरआई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रख्यात पत्रकार श्री के.सी. सांेधी की स्मृति में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसका विषय लोकतंत्र पर मास-मीडिया का प्रभाव था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्रभान, कैबिनेट मंत्री, 20 पॉइंट प्रोगाम, राजस्थान सरकार एवं डॉ. अर्चना शर्मा, अध्यक्ष, समाज कल्याण बोर्ड, राजस्थान रहीं। कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर श्री सतीश झा, सोशल आंत्रप्रेन्योर एवं सीनियर जर्नलिस्ट, प्रो. नरेश दाधीच, पूर्व वाइस चांसलर, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा, श्री कृष्णा कल्पित, पूर्व निदेशक, दूरदर्शन एवं प्रो. सुरेश देमन, निदेशक, सेंटर फॉर इकॉनॉमिक्स एंड फिनांस, यू.के. रहे। कार्यक्रम में डॉ. एस.एस. कछवाहा, सीनियर सर्जन, महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल भी उपस्थित रहे। डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि मीडिया आम आदमी एवं सरकार के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका निभाता है, जिसे निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहिए। डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि भारत का मीडिया ऐसा होना चाहिए जो लोकतंत्र को मज़बूती दे एवं आम आदमी को सही और गलत का फ़ैसला करने में मदद करे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।