Notice of Training Session on Proper Collection, Classification, and Disposal of Plastic Waste

आईक्यूएसी एवं बिस्लेरी इंडिया प्रा. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्लास्टिक वेस्ट का समुचित संग्रहण, वर्गीकरण एवं निस्तारण’ विषय पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन दिनांक 5 नवम्बर, 2024 किया गया।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के आईक्यूएसी एवं बिस्लेरी इंडिया प्रा. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्लास्टिक वेस्ट का समुचित संग्रहण, वर्गीकरण एवं निस्तारण’ विषय पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन दिनांक 5 नवम्बर, 2024 किया गया। इस सत्र में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु प्रशिक्षु के रूप में महाविद्यालय एवं महाविद्यालय छात्रावास के सभी चतुर्थ श्रेणी कार्मिक मय बागवान, प्रयोगशाला परिचारक, पियोन एवं सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।
बिस्लेरी इंडिया की तरफ से सुश्री विनी इस सत्र की प्रशिक्षक रहीं। उन्होंने प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया एवं उनके समुचित संग्रहण के तरीके बताये ताकि सही तरह से कचरे का निस्तारण एवं पुनचक्रीकरण कर सकें। इसके बाद उन्होंने प्लास्टिक से पुनचक्रीकरण से निर्मित वस्तुएँ भी दिखाई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस अभियान का महत्व बताते हुये कहा कि सभी का सहयोग इस अभियान की सफलता हेतु महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस सत्र में 60 अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। निकट भविष्य में महाविद्यालय में प्लास्टिक कचरा संग्रहण एवं निस्तारण हेतु केंद्र की स्थापना की जायेगी।