कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वेलनेस क्लब के द्वारा ‘जायराइड लाइफ’ विषय पर सत्र का आयोजन दिनांक 1 नवंबर, 2023 को महाविद्यालय सभागार में किया गया। सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. चंद्र हरीश, निदेशक (सेवानिवृत), मानव विकास संस्थान का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने किया। डॉ. हरीश ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि जीवन को यात्रा समझना चाहिये। यह यात्रा सुखपूर्ण हो इसके लिए शारीरिक एवं सूक्ष्म (अशारीरिक) स्तर पर हमारी तैयारी होनी चाहिये। उन्होंने दैनिक चर्चा में सकारात्मकता को अपनाने पर बल दिया। इसके लिये सकारात्मक शब्द जैसे ‘वॉव’, ‘कृत-कृत्य’ हो गये, ‘गद्गद् हो गये’ का नियमित प्रयोग आवश्यक है। डॉ. हरीश ने भागवत गीता को समस्त ज्ञान का आधार बताते हुए, जीवन में उतारने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने भी छात्राओं को सकारात्मक विचारों को अपनाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर क्लब की 80 छात्राओं समेत उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल तथा वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं सहित क्लब कनवीनर डॉ. पालू जोशी, क्लब सदस्य डॉ. संजू शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. हरीश ने महाविद्यालय के पुस्तकालय हेतु प्रेरणादायी पुस्तकें प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल को भेंट की।