नेचर क्लब द्वारा दिनांक 1 नवंबर, 2023 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के नेचर क्लब द्वारा दिनांक 1 नवंबर, 2023 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने ‘क्या राष्ट्रीय उद्यानों को पर्यावरण की सुरक्षा ले लिए आगंतुकों की संख्या पर प्रतिबंध लगाना चाहिये’ जैसे ज्वलंत विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में कुल 22 छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक छात्रा को प्रस्तुति के लिए 4 मिनट का समय दिया गया। डॉ. नीलम बागेश्वरी एवं डॉ. सुनीता शेखावत प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रा प्रिया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमुद सिंह एवं अंजली वर्मा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल की कार्यक्रम में उपस्थिति ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में डॉ. नीतू महावर, शीलू, पूर्वा भारद्वाज, डॉ. रेणु शक्तावत एवं आरती तंवर प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।