Yuva Sustainability Conference 2025

युवा सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2025 सोमवार, 21 जुलाई, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर एवं वॉयसेज़ ऑफ भारतः युवा फॉर सस्टेनेबिलिटी के संयुक्त तत्वावधान में युवा सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। सस्टेनेबिलिटी कर्मा की ओर से आयोजित ‘ग्रीन इंडिया के लिए सस्टेनेबिलिटी स्टोरीटेलिंगः युवाओं को सशक्त बनाने का एक आंदोलन’ है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने आयोजकों व अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि रीड्यूज, रीयूज और रीसाइकि्ंलग के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने सस्टेनेबिलिटी में महिलाओं की भूमिका को रेखाकिंत किया और कहा कि इकोलॉजी को बचाने में महिलाएँ मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। इस आयोजन के संयोजक श्री राजीव टिक्कू ने सम्मलेन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इस आंदोलन की कार्यप्रणाली का विस्तृत परिचय दिया। प्रो. सुधी राजीव, कुलपति, हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय ने सस्टेनेबिलिटी में शिक्षण संस्थाओं और महिलाओं की भूमिका पर बात की। वॉटर मैन के नाम से प्रसिद्ध, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता मुख्यवक्ता श्री राजेन्द्र सिंह ने छात्राओं को शिक्षा और विद्या का अंतर समझाया और कहा कि सस्टेनेबिलिटी के लिये प्रकृति के साथ प्यार, विश्वास और आस्था का रिश्ता बनाना होगा। सस्टेनेबिलिटी किस तकनीक और शिक्षा से आयेगी, यह जानना जरूरी है। पहले तकनीकी सत्र में राजस्थान चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष, डॉ. के.एल. जैन ने रिसाइकि्ंलग और वेस्ट मैनेजमेंट में रोजगार के बारे में बताया। ब्यू लीफ एनर्जी, कंट्री हैड श्री प्रत्युष ठाकुर ने कहा कि पैसा बनाने के साथ दुनिया को भी बचाया जा सकता है। उन्होंने सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी की जानकारी दी। सस्टेनेबिलिटी एंड कॉरर्पोरेट अफेयर्स बिसलरी, इंटरनेशनल के निदेशक श्री के. गणेश ने इस मुहिम में बिसलरी की भूमिका पर प्रकाश डाला और इस आंदोलन के लिये युवाओं की भूमिका और उनके योगदान का उल्लेख किया। यू फलैक्स की अध्यक्ष नीरू धवन ने फ्लेक्सिबल पैकेजिंग के बारे में बताया और इसी क्रम में वेदांता से प्रियंका शर्मा ने मॉर्डन फॉर्म ऑफ आंगनबाड़ी ’नंदघर’ का परिचय दिया।  दूसरे तकनीकी सत्र में सस्टेनेबिलिटी कर्मा की संस्थापक नैना गौतम ने सस्टेनेबिलिटी के लिये संचार की भूमिका को रेखाकिंत किया और राजस्थान पत्रिका के मेंटरिंग नेशनल हैड डॉ. अरविंद कालिया, दैनिक भास्कर के स्टेट विडियो हैड श्री अमित शर्मा, इंडिया टुडे ग्रुप के फोटोजर्नलिस्ट पुरूषोत्तम दिवाकर ने इस सत्र में विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कहानीकला में दक्ष चक्रवर्ती सिंह का इस सत्र में विशेष वक्तव्य रहा। समापन सत्र के अध्यक्ष लोकसंवाद संस्था के सचिव श्री कल्याण सिंह कोठारी ने युवाओं की सक्रिय सहभागिता के लिये कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में युवा सस्टेनेबिलिटी क्लब के शुभारंभ की घोषणा की। पूर्व कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रो. राजीव जैन ने समापन सत्र में छात्राओं को संबोधित किया और विषय पर चर्चा की। संयोजक डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्राओं के साथ विभिन्न संस्थाओं से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।