कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर एवं आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “सक्षम“-कैपेसिटी बिल्डिंग’ का आयोजन 6 अगस्त 2025 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ, जिसे नवाचार प्रकोष्ठ, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान की डॉ. ललिता यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, आईएएस, आयुक्त सीसीई रहे जिन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट में युवाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिनमें “डिजिटल रोजगार मेले एवं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव“, “राजस्थान फिनिशिंग स्कूल कार्यक्रम“, तथा “विदेशी भाषा संप्रेषण कौशल योजना“ जैसी प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं। नवाचार प्रकोष्ठ की संयुक्त निदेशक ’डॉ. श्रुति गुप्ता’ ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया एवं बताया कि राज्य के अंतिम वर्ष के छात्रों एवं स्नातकों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किया जायेगा साथ ही, ’‘राजस्थान रोजगार नीति 2025’’ के शुभारंभ की भी घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण, इंटर्नशिप तथा अप्रेंटिसशिप उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय की प्लेसमेंट समिति द्वारा वर्षभर प्रशिक्षण सत्रों, कार्यशालाओं, प्लेसमेंट वीक, रोजगार मेले आदि गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। उद्घाटन सत्र के उपरांत तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ, जिनमें उपरोक्त योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. मनु सिकरवार, नवाचार प्रकोष्ठ, महाविद्यालय शिक्षा, राजस्थान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, निदेशक, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उप-प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन एवं डॉ. रंजना अग्रवाल भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का मंच संचालन सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की संयोजिका, डॉ. आकांक्षा गंडा ने किया एवं सेंटर के सदस्यों की कार्यक्रम में सक्रिय भमिका रहीं।
Jaipur, August 6, 2025 – Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur and Commissionerate of College Education (CCE), Rajasthan jointly hosted “SAKSHAM” – Capacity-Building Program on 6th August, 2025. The program began with the welcome address by Dr. Lalita Yadav from Innovation cell of CCE, Rajasthan. The inaugural session was addressed by chief guest Dr. Om Prakash Bairwa Commissioner, CCE (IAS) in which he mentioned the budget announcements made for the youth of the state also significant provisions have been made in Rajasthan’s budget for 2025-26 for initiatives like the “Digital Employment Fair & Campus Placement Drive,” the “Rajasthan Finishing School Program,” and the “Foreign Language Communication Skill Scheme”. Dr. Shruti Gupta, Joint Director, Innovation Cell, CCE, Rajasthan introduced the objective of the program is to provide employment to final year and graduate students in the private sector through job fairs and other schemes. Following these announcements, Dr. Seema Agrawal, Principal, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur discussed about the various initiatives taken by the college to develop the skills of the students and groom them to prepare for final placements. She mentioned that a series of activities including training sessions, workshops, placement week, job fair etc. are conducted throughout the year by the placement centre of the college. The technical sessions which delved into these initiatives in detail. Dr. Manu Sikarwar of the Innovation Cell, CCE Rajasthan delivered the vote of thanks. Dr. Rashmi Chaturvedi, Director of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya grace the event with her presence. Vice principals Dr. Ranjana Agarwal, Dr. Ranjula Jain were also present. The session was moderated by Dr. Akanksha Ganda, Convenor, Centre for Career Guidance, training and placement while other members of the centre also actively participated.

