’सेफ़ सोशल मीडिया एंड डिजिटल पेमेंट’ विषय जागरुकता अभियान का शुभारंभ
17 सितम्बर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा डॉ. सीबीएस साइबर फाउंडेशन, जयपुर एवं सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ’सेफ़ सोशल मीडिया एंड डिजिटल पेमेंट’ विषय पर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रवि प्रकाश मेहरडा, आईपीएस, डीजी एसीबी एवं मुख्य वक्ता डॉ. अमनदीप सिंह कपूर,आईपीएस, निदेशक सीडीआईटी रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत वक्तव्य देते हुए बताया कि इस अभियान के माध्यम से छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में कक्षा स्तर पर जागरूक किया जायेगा। डॉ. सीबी शर्मा, संस्थापक, सीबीएस, साइबर फाउंडेशन ने डिजिटल प्रोटेक्शन एक्ट, सोशल इंजीनियरिंग, स्किमिंग, और एटीएम कार्ड क्लोनिंग जैसे महत्वपूर्ण साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को इन खतरों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताया। मुख्य वक्ता डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, ने वर्ष 2024 के साइबर क्राइम से जुड़े हुये आंकड़ों पर प्रकाश डाला तथा साइबरस्पेस के लाभ एवं हानियों के बारे में चर्चा की। डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा, (आईपीएस) डीजी, एसीबी ने बताया कि यह लड़ाई साइबर धोखाधड़ी से होने वाले साइबर मूल्यांकनों को बचाने की है और हमें नई तकनीकों का उपयोग करते हुये सावधानियाँ बरतने की जरूरत है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस पाना चन्द जैन ने विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारियों की सराहना करते हुये सभी छात्राओं से इसे समझने व याद रखने का आग्रह किया। महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, ने अपने विचार साझा किए और छात्राओं को जागरूक रहने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय में यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा। उद्घाटन सत्र में लगभग 500 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीचिंग-लर्निंग सेंटर की संयोजिका डॉ. रीमा श्रीवास्तव सेंटर सदस्य डॉ. प्रीति शर्मा, रुख़सार, डॉ. टीना सिंह भदौरिया, डॉ. भारती गोधवानी, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ. मंजरी भारद्वाज, डॉ. रचना गोस्वामी एवं दीपा चौहान की सक्रिय भूमिका रही।