अभिभावक – शिक्षक संवाद का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में बी.ए, बी.कॉम, बीबीए, बी.एससी, बीसीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं के अभिभावकों के साथ मीटिंग( पी टी एम) का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों के साथ संवाद भी आवश्यक है इसी उद्देश्य से यह मीटिंग आयोजित की गई। इसके अन्तर्गत अभिभावकों से हाल ही में आयोजित सभी संकायों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन में छात्राओं के प्रदर्शन पर चर्चा की गई और महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय की सभी व्यवस्थाओं व शिक्षण से संबंधित सुझाव के लिए अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया। इस आयोजन में सभी परिजनों ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की और सभी सुविधाओं के प्रति संतोष प्रकट किया। बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ उनके माता पिता ने उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में भाग लिया। सादर प्रकाशनार्थ।
Parent-Teacher Meeting Organized
14 December, 2024 A Parent-Teacher Meeting (PTM) was organized at Kanoria PG Mahila Mahavidhyla for the students of first-semester and third semester from B.A., B.Com, BBA B.Sc. and BCA courses. College Principal Dr. Seema Agrawal informed that the meeting was conducted to discuss the performance of students in the internal assessment and providing the guidance to students and their parents under the new education policy, so that each student can get benefits from the initiatives outlined in the NEP. In the meeting, parents were also briefed about the college’s various activities. Feedback forms were also distributed to collect suggestions regarding the college’s facilities and teaching methods. The parents expressed their satisfaction with the teaching arrangements and the overall infrastructure. A large number of students, along with their parents, enthusiastically participated in this event.