Orientation Programme

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्किल एन्हेंशमेंट कोर्सेस और क्लब्स की दी जानकारी। 22 अगस्त, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में सभी संकायों की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा एनईपी 2020 के तहत छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में अनेक नए स्किल एन्हेंशमेंट कोर्सेस शुरू किए गए हैं। सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्होंने महाविद्यालय में संचालित नारिका इनक्यूबेशन सेंटर का उदाहरण दिया और छात्राओं को अधिकाधिक स्किल्स सीखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिकायत निवारण, रैगिंग विरोधी और आंतरिक परिवाद प्रकोष्ठ की जानकारी दी एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्लब्स और सेंटर्स के उद्देश्य से छात्राओं को अवगत करवाया और इनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नाट्यम क्लब की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय की आचार संहिता को समझाया। अंत में  उप-प्राचार्य डॉ .मनीषा माथुर ने उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए छात्राओं का धन्यवाद दिया और सजग रहकर अपने छात्र जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में युवा पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से पौधे भेंट कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। इस आयोजन में लगभग 550 छात्राओं ने भाग लिया।