तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू हुआ
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में सभी संकायों की नवागन्तुक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए आज से तीन दिवसीय (16 से 18 अगस्त, 2023) ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू किया गया। आज दिनांक 16 अगस्त को विज्ञान संकाय की प्रथम वर्ष की छात्राओं को विभिन्न क्लब, समिति व सेन्टर के उद्देश्य से अवगत करवाया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय की आचार संहिता की जानकारी दी गयी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में करते हुए छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये सह-शैक्षणिक गतिविधियों का महत्व प्रतिपादित किया और उनको सभी गतिविधियों में अधिकाधिक भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने महाविद्यालय के शिकायत निवारण, रैगिंग विरोधी, आंतरिक परिवाद प्रकोष्ठ की जानकारी दी। छात्राओं को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिये महाविद्यालय द्वारा संचालित क्लब सुकृति (आर्ट एण्ड क्राफ्ट), उद्यमिता, अभिव्यक्ति, रचनात्मक लेखन, पब्लिक स्पिकिंग व नाट्यम, फोटोग्राफी, स्वरांचल, एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब, नेचर क्लब, व आरोग्य क्लब की जानकारी दी गई। महाविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न केन्द्रों के विषय में भी छात्राओं को बताया गया। छात्राओं को स्किल एन्हैन्समेंट कोर्सेज से भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गौरिका भारद्वाज ने स्वागत नृत्य प्रस्तुति दी और पूर्व छात्रा सुरक्षा ग्रेवाल एवं सीनियर छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद डॉ. प्रीति शर्मा ने किया। आज के कार्यक्रम में विज्ञान संकाय की 300 छात्राएँ उपस्थित रहीं। कल दिनांक 17 अगस्त, 2023 को वाणिज्य संकाय की नवागन्तुक छात्राओं के लिये यह आयोजन किया जायेगा।
Orientation Programme Day-2
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों की दी जानकारी
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में सभी संकायों की नवागन्तुक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए तीन दिवसीय (16 से 18 अगस्त, 2023) ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू किया गया। आज दिनांक 17 अगस्त को वाणिज्य संकाय की प्रथम वर्ष की छात्राओं को विभिन्न क्लब, समिति व सेन्टर के उद्देश्य से अवगत करवाया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय की आचार संहिता की जानकारी दी गयी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित उपस्थिति के साथ अपने व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर ने महाविद्यालय के शिकायत निवारण, रैगिंग विरोधी, आंतरिक परिवाद प्रकोष्ठ की जानकारी दी। छात्राओं को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिये महाविद्यालय द्वारा संचालित क्लब सुकृति (आर्ट एण्ड क्राफ्ट), उद्यमिता, अभिव्यक्ति, रचनात्मक लेखन, पब्लिक स्पिकिंग व नाट्यम, फोटोग्राफी, स्वरांचल, एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब, नेचर क्लब, व आरोग्य क्लब की जानकारी दी गई। महाविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न केन्द्रों के विषय में भी छात्राओं को बताया गया। छात्राओं को स्किल एन्हैन्समेंट कोर्सेज से भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर इशिका एवं शिवि ने स्वागत नृत्य प्रस्तुति दी और पूर्व छात्रा पलक भार्गव एवं मारिया बख्शी ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद डॉ. आँचल पुरी ने किया। आज के कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय की लगभग 300 छात्राएँ उपस्थित रहीं। कल दिनांक 18 अगस्त, 2023 को कला संकाय की नवागन्तुक छात्राओं के लिये यह आयोजन किया जायेगा।.
Orientation Programme Day-3
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ समापन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में सभी संकायों की नवागन्तुक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए चल रहे तीन दिवसीय (16 से 18 अगस्त, 2023) ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आज समापन हुआ। आज कला संकाय की प्रथम वर्ष की लगभग 350 छात्राओं को विभिन्न क्लब, समिति व सेन्टर के उद्देश्य से अवगत करवाया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय की आचार संहिता की जानकारी दी गयी। महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने छात्राओं को अपनी शिक्षिकाओं से अधिकाधिक जुड़ने और निरन्तर सीखते रहने के लिये प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए नियमित कक्षाओं के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहें, साथ ही विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेज की जानकारी देते हुए रोजगारपरक शिक्षा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर ने महाविद्यालय के शिकायत निवारण, रैगिंग विरोधी, आंतरिक परिवाद प्रकोष्ठ के बारे में बताया, जो कि महाविद्यालय से जुड़ी छात्राओं की समस्याओं के निवारण के लिये कार्य करते हैं। सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिये महाविद्यालय द्वारा संचालित क्लब सुकृति (आर्ट एण्ड क्राफ्ट), उद्यमिता, अभिव्यक्ति, रचनात्मक लेखन, पब्लिक स्पिकिंग व नाट्यम, फोटोग्राफी, स्वरांचल, एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब, नेचर क्लब, व आरोग्य क्लब की जानकारी दी गई। छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न केन्द्रों व स्किल एन्हैन्समेंट कोर्सेज से भी अवगत करवाया गया। कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद डॉ. प्रीति शर्मा ने किया।