Day 1
Day 2
Day 3
One Month Awareness Campaign on 'Safe Social Media and Digital Payment' Valedictory
’सेफ़ सोशल मीडिया एंड डिजिटल पेमेंट’ विषय जागरुकता अभियान का समापन हुआ
04 अगस्त, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा डॉ. सीबीएस सायबर फाउंडेशन, जयपुर एवं सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ’सेफ़ सोशल मीडिया एंड डिजिटल पेमेंट’ विषय पर एक माह चले जागरुकता अभियान का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उप-प्राचार्य, श्री राजेश कुमार रहे। उन्होंने जागरुगता अभियान के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये बताया कि सेफ सोशल मीडिया महिलाओं के लिये महत्वर्पूण है एवं मोबाइल और अन्य गैजेट्स का सुरक्षित उपयोग बताया, जिससे हमारी व्यक्तिगत जानकारी गलत हाथों में न पडे़। कार्यक्रम में सेवानिवृत आईपीएस ऑफिसर एवं डॉ. सीबीएस सायबर फाउंडेशन, जयपुर के संस्थापक डॉ. सी.बी. शर्मा ने बताया कि एक माह तक चले इस अभियान में करीब 100 शिक्षिकाएँ एवं करीब 1800 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत वक्तव्य देते हुए बताया कि इस अभियान के माध्यम से महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की छात्राओं को कक्षावार बैच बनाकर जागरुक किया गया, छात्राओं के उत्साह को देखते हुये महाविद्यालय में इस अभियान को आगे भी चलाया जाता रहेगा। महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने इस जागरूकता अभियान के उद्देश्य के बारे बताया और वर्तमान समय में सायबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम सभी को सायबर सुरक्षा के प्रशिक्षण की आवश्यकता है, यह एक शुरुआत है। मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार ने महाविद्यालय प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर इस तरह अभियान में सहभागिता के लिये आभार व्यक्त किया। एक माह चले इस अभियान की गतिविधियों की रिपोर्ट डॉ. मोहिता चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम संचालन डॉ. टीना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने किया।