कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2024 एवं एक दिवसीय शिविर 04 सितंबर, 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेत्रदान जागरूकता अभियान और एनएसएस पूर्व छात्राओं के साथ संवाद का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय के एनएसएस एवं वेलनेस क्लब एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य चर्चा’ का आयोजन किया गया। परिचर्चा की शुरूआत महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में छात्राओं व उपस्थित महिला कर्मचारियों को अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वाथ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया। चर्चा में महाविद्यालय सचिव श्री विमल कुमार भाटिया सहित उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल उपस्थित रहीं। प्रो वाइस चांसलर, वी.के कपूर, जयपुर नेशनल मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नेतृत्व मे पीसीओडी, हार्मोनल विकार,स्तन कैंसर, मोटापा एनिमिया, महिला स्वास्थ्य पर परिचर्चा एवं अन्य तरह के विकारों के लक्षण, बचाव एवं उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य चर्चा में छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की और जागरूकता प्राप्त की। चर्चा के अंत में सचिव श्री विमल कुमार भाटिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्राचार्य डा. सीमा अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना निस्वार्थ भाव से सेवा करने का माध्यम है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है। स्वयंसेविकाओं का यह विशेष कर्तव्य बनता है कि वे समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए यह योजना शुरू की गई थी, और आज विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक रूप से यह योजना समाज सेवा का अपना कार्य कर रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी ने स्वयंसेविकाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्राओं अनुशासित रहते हुए सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिये। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण के प्रति अपना दायित्व समझें। एनएसएस की पूर्व छात्राओं तनीषा सैदावत, वर्णिता अग्रवाल एवं कृतिका शर्मा ने संवाद द्वारा अपने अनुभव साझा किये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नेत्रदान के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में योगदान करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेणू शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी द्वारा छात्राओं को नेत्रदान की शपथ दिलाई गई।