कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 136वें जन्म जयन्ती (राष्ट्रीय गणित दिवस) के अवसर पर दो दिवसीय समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निधि गुप्ता, व्याख्याता, महारानी गायत्री देवी स्कूल, जयपुर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल तथा उप प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने स्वागत वक्तव्य में छात्राओं को गणित की महत्वता बताते हुए विषय को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पष्चात विभाग की छात्राओं ने ’गुरु की महिमा’ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निधि गुप्ता जी द्वारा छात्रों को ज्ञानवर्धक शब्दों से संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को गणित से संबंधित कुछ रोचक युक्तियाँ बताई। समारोह में विभिन्न अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 9 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम विजेता आई आई एस विश्वविद्यालय तथा द्वितीय कानोड़िया पीजी महिला महाविद्याल की छात्राएं विजेता रहीं। तत्पष्चात रिडल तथा कथा पहेली प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें गणित से संबंधित पहेलियां पूछी गईं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से महाराजा महाविद्यालय व कानोड़िया महाविद्यालय ने तथा द्वितीय स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की दिमागी कसरत के लिए अंत में रूबिक कलर क्यूब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 8 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाराजा महाविद्यालय के छात्र गौरव ने 21 सेकंड्स में रूबिक के समस्त एक जैसे रंगों को एक साथ जमा दिया। रूबिक में द्वितीय स्थान कानोड़िया महाविद्यालय की छात्रा दिषा बुच्चा ने प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के मध्य विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। समारोह के दूसरे दिन 23 दिसम्बर, 2023 नर्डल, वर्ग पहेली तथा सुडोकू प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।