“Make Yourself Job Ready – Tips & Tricks of Resume” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट द्वारा CSRBox (IBMSkillsBuild) के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार हेतु तैयार करने और प्रभावी रिज़्यूमे बनाने की तकनीक सिखाना था। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक सुश्री तनुजा, एसोसिएट मैनेजर, CSRBox  ने  IBMSkillsBuild लर्निंग प्लेटफॉर्म से छात्राओं को परिचित कराया जहाँ छात्राएं विभिन्न विषयों में निःशुल्क कोर्स का लाभ उठा सकती हैं और अपने कौशल को उन्नत बना सकती हैं। कार्यशाला में चर्चा किए गए प्रमुख विषयों में शामिल थे- रिज़्यूमे की विभिन्न शैलियाँ और स्वरूप, रिज़्यूमे में शामिल होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे शैक्षणिक योग्यता, प्रोजेक्ट्स, और उपलब्धियाँ व प्रोफेशनल और आकर्षक रिज़्यूमे बनाने के सुझाव। सुश्री तनुजा ने यह भी बताया कि आजकल आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स ¼AI½ के माध्यम से रिज़्यूमे को स्कैन किया जाता है और ऐसे में सही कीवर्ड्स (Keywords) का प्रयोग होना जरूरी है। उन्होंने रोल प्ले के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि मानव संसाधन (HRअधिकारी उम्मीदवारों को कैसे भाँपते हैं और क्या बातें चयन प्रक्रिया में मायने रखती हैं। इस कार्यशाला में 108 छात्राओं ने भाग लिया। केंद्र की संयोजक डॉ- आकांक्षा गंडा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कॉलेज के प्रबंधन और प्राचार्य डॉ- सीमा अग्रवाल को ऐसी गतिविधियों में उनके निरंतर समर्थन के लिए व प्रशिक्षक को उनके ज्ञानवर्धन के लिए धन्यवाद दिया। यह कार्यशाला छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई] जिसे सभी प्रतिभागियों ने अत्यधिक सराहा।