पुस्तकालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
दिनांक 16 सितंबर, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के पुस्तकालय में प्रथम वर्ष की नवागंतुक छात्राओं को पुस्तकालय की समस्त सुविधाओं व नियमावली से अवगत कराने हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की 75,000 से अधिक पुस्तकें हैं और राष्ट्रीय व अतंरराष्ट्रीय स्तर के अनेक शोध पत्र व पत्रिकाएँ हैं, उन्होंने छात्राओं को नियमित अध्ययन के साथ पुस्तकालय का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। पुस्तकालयध्यक्ष मंजू राठौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया और छात्राओं को पुस्तकालय से संबंधित कोहा, (आईएलएमएस) सॉफ्टवेयर, एनलिस्ट, सेज पब्लिकेशन, इनफ्लिबनेट विभिन्न ई-बुक सब्सक्रिप्शन एवं ई-पीजी पाठशाला के विषय में बताया इनका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनीष मोहम्मद ने वेब ओपेक, वर्चुअल लैब व कोहा के उपयोग की जानकारी दी। महाविद्यालय की छात्रा याशिका लालवानी, मनस्वी अग्रवाल, हिरण्या शर्मा, प्राजंली शर्मा, कुनिका टिंकर और हर्षिता खत्री ने एक नाट्य के माध्यम से छात्राओं को पुस्तकालय की नियमावली समझाई। उप-प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन ने छात्राओं को पुस्तकों व पुस्तकालय का महत्व समझाया और उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर, डॉ. रंजना अग्रवाल एवं पुस्तकालय समिति संयोजक डॉ. सुनीता शेखावत के साथ लगभग 350 छात्राएँ उपस्थित रहीं। पुस्तकालय समिति सदस्य व पुस्तकालय कार्मिकों की इस आयोजन में सक्रिय भूमिका रही।

