कस्तूरी में हुआ ज्ञान और कला का संगम Kasturi Day 1 (5-3-2025)
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 5 मार्च, 2025 को युवाओं के बहुप्रतीक्षित ’अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव कस्तूरी- 2025 (5 से 8 मार्च) का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर सांसद एवं कानोड़िया महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती मंजू शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती मंजू शर्मा के साथ निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य (छात्र गतिविधि) डॉ. मनीषा माथुर एवं छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशी चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर ’कस्तूरी-2025’ का शुभारम्भ किया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं के समाज में वर्चस्व को रेख्ांकित किया और छात्राओं को युवा उत्सव ’कस्तूरी’ की महत्ता से अवगत करवाते हुए, इस सुनहरे अवसर पर अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्राओं के आदिशक्ति ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा ने छात्राओं से अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किये और कहा कि अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य निर्धारित करें और अपने परिवार, महाविद्यालय और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री की महिलाओं के उत्थान के लिये सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला और वर्तमान में महिलाओं के अधिकारों के लिये सरकार के प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने महाविद्यालय के साठ वर्ष के स्वर्णिम इतिहास का संक्षिप्त परिचय दिया और इस समारोह के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। उद्घाटन सत्र के अंत में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशी चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ’’वॉयसस फॉर इक्वलिटी’’ थीम पर आधारित इस उत्सव में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के अतंर्गत ’सीना-पिरोना है धंधा पुराना, हमें दो ये दुनिया गर रफ़ू है कराना’ विषय पर हिन्दी तर्क-वितर्क प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय से देदीप्या जैन प्रथम, पूजा राठौड़ द्वितीय और गीता बजाज वीमेन टीटी कॉलेज से भूमिजा तेजवानी तृतीय स्थान पर रहे। रील-ओ-मेनिया प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय प्रथम व द्वितीय एवं पूर्णिमा कॉलेज तृतीय रहा। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय प्रथम व महाराजा कॉलेज द्वितीय रहा। अतः महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में रंगरीति (रंगोली) में प्रतिभा शर्मा प्रथम, हिना द्वितीय, पलक शर्मा एवं दृष्टि मीणा तृतीय स्थान पर रहीं एवं मांडना में खुशबू ने प्रथम और शिखा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ’यादों के झरोखे से नृत्य प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहा एवं राजस्थान कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
The much-anticipated Inter-College Youth Festival Kasturi-2025 commenced at Kanoria College on 5 March 2025. The event was inaugurated by Jaipur MP and former student of Kanoria College, Mrs. Manju Sharma, along with Director Dr. Rashmi Chaturvedi, Principal Dr. Seema Agrawal, Vice Principal (Student Activities) Dr. Manisha Mathur, and Student Union President Himanshi Chaudhary, who together lit the ceremonial lamp to mark the official beginning of the festival. In her welcome address, Principal Dr. Seema Agrawal emphasized the significant contributions of the college’s alumnae in society, welcomed participants to Kasturi, and encouraged students to showcase their talents in various events organised in the fest. The event featured a vibrant dance performance by the Adishakti Group of the college. Addressing the students, chief guest Mrs. Manju Sharma shared her experiences from her student life, urging them to set clear goals like Arjuna and work towards bringing pride to their families, their college, and the nation. She also discussed various government initiatives for women’s empowerment and praised the government’s ongoing efforts in securing women’s rights. Director Dr. Rashmi Chaturvedi provided a brief overview of the college’s 60-year old illustrious history and formally announced the commencement of the festival. The inaugural session concluded with a vote of thanks by Student Union President Himanshi Chaudhary. As part of the inter-college competitions, held under the theme “Voices for equality”, the Hindi Debate Competition was conducted on the topic “Seena-Pirona hai dhandha puraana, hume do ye duniya gar rafu hai karaana,” where Dedipya Jain (Kanoria College) secured first place, Pooja Rathore (Kanoria College) stood second, and Bhumija Tejwani (Geeta Bajaj Women’s TT College) secured third place. In the Reel-O-Mania competition, Kanoria College secured first and second places, while Poornima College stood in third place. In the Street Play (Nukkad Natak) Competition, Kanoria College won first place, followed by Maharaja College in second place. In the Rangriti (Rangoli) competition, Pratibha Sharma secured first place, Heena stood second, while Palak Sharma and Drishti Meena secured third place. In the Mandana (traditional floor art) competition, Khushboo secured first place, while Shikha Singh stood second. In the “Yaadon Ke Jharokhe Se” Dance Competition, Kanoria College secured first as well as second position and the third-place was bagged by Rajasthan College.




शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जमाया रंग Kasturi Day 2 (6-3-2025)
शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जमाया रंग
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में चल रहे चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव कस्तूरी 2025 के दूसरे दिन की शुरुआत अंतर महाविद्यालय क्विज़ से हुई, जिसमें 10 संस्थानों के प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान को दर्शाया। राजस्थान कॉलेज से अक्षत अग्रवाल एवं माधव शर्मा प्रथम, कानोड़िया महिला महाविद्यालय से तनुश्री जैन और मनीषा विश्नोई द्वितीय तथा महावीर कॉलेज से विजय सोनी व मोहित जांगिड़ की टीम तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया। इसमें महारानी कॉलेज से भूमिका जांगिड़ ने प्रथम, ईश्वरम्मा एसपीएम कॉलेज से कविता बैरवा ने द्वितीय, कानोड़िया महिला महाविद्यालय से पूजा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘श्रुतरंग’ समूह गायन प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय प्रथम, महाराजा कॉलेज द्वितीय और परिष्कार कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। ‘ग्लैमर गाला’ फैशन शो प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता और स्टाइल के लिये महाराजा कॉलेज प्रथम, कानोड़िया महिला महाविद्यालय द्वितीय व राजस्थान कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। किया। ‘रसरंग-फोक ऑफ इंडिया’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। प्रतिभागियों ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी व लावणी नृत्य शैलियों नृत्य प्रस्तुति दी। इसमें कानोड़िया महिला महाविद्यालय प्रथम, महाराजा द्वितीय और कानोड़िया महिला महाविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में आज महाविद्यालय पुस्तकालय में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दो दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस पुस्तक मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित पुस्तक विक्रेताओं द्वारा स्टॉलस लगाई गई हैं।
अंतः महाविद्यालय ‘कूल शेफ’ कुकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने पाक-कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें पूजा आचार्य एवं रिषिता परमार ने प्रथम, श्रुति शर्मा व अंजली चांडक ने द्वितीय और नाबिहा शकील व नादिया कुरेशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभा शर्मा प्रथम, दिव्या महावर द्वितीय एवं पायल महावर तृतीय स्थान पर रही।
कल 7 मार्च को अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता, डिज़ाइन मेनिया, परवाज ओपन माइक, हेयर डू, फेस पेंटिंग, खबर-मीडिया हंट और बीट्ज़- वेस्टर्न गु्रप डाँस प्रतियोगिताएँ होंगी।
A Vibrant Display of Academic and Cultural Talent at Kasturi
On the second day of the four-day Inter-College Youth Festival Kasturi 2025, organized at Kanoria College, Jaipur, the events commenced with an Inter-College Quiz Competition. Participants from ten institutions demonstrated their knowledge across various fields. Akshat Agarwal and Madhav Sharma from Rajasthan College secured the first position, Tanushree Jain and Manisha Vishnoi from Kanoria College stood second, while the team of Vijay Soni and Mohit Jangid from Mahaveer College claimed third place. In the Poster Making Competition, 11 teams participated. Bhumika Jangid from Maharani College secured first place, Kavita Bairwa from Ishwaramma SPM College took second place, and Pooja Sharma from Kanoria College secured third place. In the “Shrutarang” Group Singing Competition, Kanoria College emerged as the winner, followed by Maharaja College in second place and Parishkar College in third. The “Glamour Gala” Fashion Show Competition showcased creativity and style, with Maharaja College securing first place, Kanoria College second, and Rajasthan College third. The “Rasrang – Folk of India” Group Dance Competition enthralled the audience with vibrant performances in Rajasthani, Gujarati, Punjabi, and Lavani dance styles. Kanoria College secured the first position, Maharaja College came second, and another team from Kanoria College claimed third place. Additionally, Principal Dr. Seema Agrawal inaugurated a two-day Book Fair in the college library. Several renowned book vendors have set up stalls for the event.
In the “Cool Chef” Cooking Competition, students exhibited their culinary skills. Pooja Acharya and Rishita Parmar secured first place, Shruti Sharma and Anjali Chandak came second, while Nabiha Shakeel and Nadia Qureshi stood third. In the Mehendi Competition, Pratibha Sharma secured first place, Divya Mahawar took second, and Payal Mahawar secured third place.
On March 7, the festival will feature several competitions like English Debate, Design Mania, Parwaaz Open Mic, Hairdo Styling, Face Painting, Khabar-Media Hunt, and Beats – Western Group Dance.





वॉयसस फॉर इक्वलिटी थीम पर अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन Kasturi Day 3 (7-3-2025)
वॉयसस फॉर इक्वलिटी थीम पर अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कानोड़िया महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 7 मार्च को युवा महोत्सव ‘कस्तूरी-25’ के अंतर्गत वॉयसस फॉर इक्वलिटी थीम के अनुसार आज तीसरे दिन ‘इक्वलिटी इज द सोल ऑफ लिबर्टी’ विषय पर अंतर महाविद्यालय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता से कस्तूरी-2025 की शुरूआत हुई। इस प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय से हर्षिता शर्मा ने प्रथम सुबोध महिला पीजी महाविद्यालय से श्रेया सिंह द्वितीय एवं श्री टोडरमल दिगंबर जैन महाविद्यालय से आदित्य जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिजाइन मेनिया प्रतियोगिता में सुबोध पीजी कॉलेज से अंशिका शर्मा, सान्निध्य सैनी प्रथम, कानोड़िया महिला महाविद्यालय से गीताजंलि राजोरिया, इशिता तनवानी द्वितीय, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी से देवांग शुक्ला, अमन यति तृतीय स्थान पर रहे। परवाज-ओपन माइक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वरचित रचनाएँ प्रस्तुत की, इनमें साउथ एशियन स्टडीज सेंटर, राजस्थान यूनिवर्सिटी से अंजली कुमारी प्रथम, हिन्दी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय से गज़ल तंवर द्वितीय, ईश्वरम्मा एसपीएम कॉलेज से सलोनी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। खबर-मीडिया हंट में प्रतिभागियों ने वॉयसस फॉर इक्वलिटी थीम पर आधारित विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर खबरें प्रस्तुत की, कानोड़िया स्कूल ऑफ लॉ फॉर वीमेन से खनक कुमावत ने प्रथम, कानोड़िया महिला महाविद्यालय से कशिश गौड़ ने द्वितीय और राजस्थान कॉलेज से अतुल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीट्स-वेस्टर्न गु्रप डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसमें पोद्दार बिजनेस स्कूल प्रथम, जयपुर डांस स्टूडियो द्वितीय और कानोड़िया महिला महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। अन्तः महाविद्यालय हेयर-डू प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी प्रथम, पायल बैरवा द्वितीय एवं पलक शर्मा तृतीय स्थान पर रही। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में पायल ने प्रथम, रिषिता राइका ने द्वितीय और पूर्वा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रकृति पर आधारित फेस पेंटिंग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
युवा महोत्सव के अतंर्गत आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले का आज समापन हुआ। इसमें लोकायत प्रकाशन, आरबीएसए पब्लिशर्स, बुकमैन एसोसिएट, एलाइड इनफोरमेटिक्स, एस चांद, टैक्समैन पब्लिकेशनस और गौतम बुक कम्पनी ने पाठ्यक्रम व सहायक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने पुस्तक मेले का अवलोकन किया।
कल 8 मार्च को जस्ट ए मिनट (जैम) प्रतियोगिता एवं समापन समारोह के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा।
“Voices for Equality” echoed on March 7- the third day of Kasturi-25, Kanoria College’s Youth Festival. The day began with the intercollegiate English debate competition on the theme “Equality is the Soul of Liberty.” Harshita Sharma from Kanoria College secured first place, Shreya Singh from Subodh PG Women’s College came second, and Aditya Jain from Shri Todarmal Digambar Jain College secured third place. In the Design Mania competition, Anshika Sharma and Sannidhya Saini from Subodh PG College secured first place, Geetanjali Rajoria and Ishita Tanwani from Kanoria College came second, while Devang Shukla and Aman Yati from Poornima University stood third. The Parwaaz – Open Mic competition featured self-composed literary performances, where Anjali Kumari from the South Asian Studies Center, Rajasthan University, secured first place, Gazal Tanwar from the Hindi Department, Rajasthan University, came second, and Saloni Sharma from Ishwaramma SPM College secured third place. In the Khabar – Media Hunt event, participants presented news reports on various social and political issues based on the theme “Voices for Equality.” Khanak Kumawat from Kanoria School of Law for Women secured first place, Kashish Gaur from Kanoria College came second, and Atul Gupta from Rajasthan College secured third place. In Beats – the Western Group Dance competition, Poddar Business School secured first place, Jaipur Dance Studio came second, and Kanoria College secured third place. In the Intra-College Hairdo competition, Preeti Kumari secured first place, Payal Bairwa came second, and Palak Sharma stood third. In the Face Painting competition, where participants showcased nature-themed artwork, Payal secured first place, Rishita Raika came second, and Purva Sharma secured third place. The two-day book fair, organized as part of the Youth Festival, concluded today. Publishers such as Lokayat Prakashan, RBSA Publishers, Bookman Associate, Allied Informatics, S. Chand, Taxmann Publications, and Gautam Book Company exhibited academic and reference books for students. College Director Dr. Rashmi Chaturvedi, Principal Dr. Seema Agarwal, faculty members, and students visited the book fair.
On 8 March, the Just a Minute (JAM) competition and the closing ceremony will take place.





.jpeg)