Interactive Session with Barkha Dutt

इन्टरैक्टिव सेशन विद बरखा दत्त
दिनांक 23 फरवरी, 2023 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय एवं राजस्थान स्कूल ऑफ लॉ फॉर वीमन, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पद्म श्री बरखा दत्त के साथ एक इन्टरैक्टिव सैशन का आयोजन किया गया। बरखा दत्त, पत्रकार एवं ‘मोजो स्टोरी’, ‘वी द वीमन’ की संस्थापक-सम्पादक हैं। इस संवाद सत्र में उन्होंने अपने पत्रकारिता के अनुभव को साझा किया और बताया कि वर्तमान में भी महिला पत्रकार को वह स्थान नहीं मिल पाया है, जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने छात्राओं को कारगिल युद्ध के कवरेज के दौरान हुए अपने अनुभव सुनाए और कहा कि अगर मन में विश्वास हो तो महिला के लिए कुछ भी असंभव नहीं। इस सत्र में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं, उन्हें बरखा दत्त ने 4 मार्च को जयपुर में होने वाले ‘वी द वीमन’ सत्र से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने हेतु प्रेरित किया। इस सत्र में कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव, श्री विमल कुमार भाटिया, निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं राजस्थान स्कूल ऑफ लॉ कॉलेज फॉर वीमन की प्राचार्य डॉ. वर्तिका अरोड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दानिया रोशन एवं मुस्कान शर्मा ने किया।