‘‘कृषि उद्यमिता के लिये रसायन विज्ञान के नवाचार’’ विषय पर अंतः संवाद सत्र
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के रसायन विज्ञान विभाग की ओर ‘‘कृषि उद्यमिता के लिये रसायन विज्ञान के नवाचार’’ विषय पर अंतः संवाद सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को उद्यमिता की महत्ता से अवगत कराते हुये, अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया। सत्र का संचालन डॉ. रवि गोयल, मुख्य परिचालन अधिकारी, सीसीएस, एनआईएएम, भारत सरकार के निर्देशन में हुआ। सत्र की मुख्य वक्ता डॉ. सास्वती मुखर्जी, विपणन प्रबंधक और संचार, सीसीएस, एनआईएएम, भारत सरकार रहीं। डॉ. मुखर्जी ने सत्र के दौरान छात्राओं को कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकियों की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इसके अलावा कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने के लिये विभिन्न योजनाओं एवं अवसरों के बारे में बताया। सत्र में लगभग 130 छात्राएँ उपस्थित रहीं। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।