Institution’s Innovation Council (IIC)

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा “युवा उद्यमियों को सशक्त बनानाः प्रेरणा से नवाचार तक“ विषय पर दिनांक 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक वर्चुअल सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उद्देश्य छात्राओं को उद्यमशीलता अपनाने, नेतृत्व और नवाचार के माध्यम से समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करना था। डॉ. पल्लवी चौधरी अग्रवाला, उद्यमी और संस्थापक, इनोवेशन कोच स्टार्टअप सलाहकार और संरक्षक ने छात्राओं को प्रेरित किया और युवा दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी, स्वामी विवेकानंद के दर्शन और शिक्षाओं के बारे में चर्चा की। सत्र विशेषज्ञ ने विचार से उद्यमिता तक की यात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को कहा कि विचार पर काम करे, आगे आये और अपने शिक्षकों और मेंटर के साथ चर्चा करे। डॉ. अग्रवाला ने काम और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने में महिलाओं के सामने आने वाली अनोखी चुनौतियों को स्वीकार किया, तथा इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं में पहले से ही उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता होती है। विभिन्न उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि विचारों की पहचान कैसे की जाए तथा कैसे प्रासंगिक समस्याओं का समाधान एक उद्यम में परिवर्तित हो सकता है। सत्र विशेषज्ञ ने स्टार्ट अप बिजनेस मॉडल कैनवसिंग की मूल बातें जैसे की समस्या विवरण, समाधान, अद्वितीय विक्रय बिंदु, प्रतिस्पर्धी और आय प्रवाह के बारे में भी जानकारी दी। महाविद्यालय की इनोवेशन कांउसिल छात्राओं को इनोवेशन एवं उद्यमिता के लिये प्रोत्साहित करती है तथा एक सफल उद्यमी बनने के लिये विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करती है। महाविद्यालय की लगभग 60 छात्राओं एवं व्याख्याताओं ने सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं नारिका इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर स्टार्ट अप मीट का आयोजन किया गया। सत्र में महाविद्यालय के 20 स्टार्टअप की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने स्टार्ट अप की प्रस्तुति दी। स्टार्टअप्स ने लक्ष्य समूह, प्रतिस्पर्धियों, यूएसपी, मूल्य निर्धारण रणनीति, निवेश, वित्त पोषण का स्रोत, रोड मैप आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें भाग लेने वाले इंटुएटिव पाव्स, रॉय ज्वैल्स, एस्ट्रो गाइड, चोको लक्स आदि स्टार्ट अप रहे। इस अवसर पर युवा उद्यमी प्रीत जैन, उद्यमी और स्टार्ट अप सलाहकार अतिथि विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। सत्र विशेषज्ञ ने स्केलेबिलिटी, सर्वोत्तम उत्पाद मानकीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जैसे विभिन्न टिप्स और ट्रिक्स एवं फंडिंग के लिए प्रेजेंटेशन पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने फडिंग के विकल्प बताये एवं अपने उद्यम को मुख्य धारा में प्रदर्शित कर किस प्रकार आगे बढा़ सकते हैं, इसकी जानकारी दी। सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस की बधाई देते हुये सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं बताया कि स्टार्ट अप आपको खुद का बॉस बनने का एक सुनहरा अवसर देता है, जिससे आप सशक्त होकर स्वतंत्र रूप से कार्य कर अपना नाम बना सकते हैं। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका खुराना ने छात्राओं को महाविद्यालय में इनोवेशन काउंसिल के उद्देश्य को बताते हुये एक सफल उद्यमी बनने एवं स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया।