Industrial Visit to “Rapture Biotech International Pvt. Ltd.” “रेपचर बायोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण’’

‘‘कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की छात्राओं ने किया रेपचर बायोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण’’
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं को रेपचर बायोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को जैव-प्रौद्योगिकी उद्योग में प्रयोग होने वाली आधुनिक तकनीकों, उतपादन प्रक्रियाओं तथा कार्य प्रणालियों से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कंपनी की उन्नत प्रयोगशालाओं तथा वैज्ञानिक उपकरणों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को उद्योग के अनुभवी वैज्ञानिकों एवं पेशेवरों से संवाद करने का अवसर मिला जिससे उनकी तकनीकी समझ तथा औद्योगिक जागरूकता में वृद्धि हुई। इस कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. कामाक्षी तोमर, डॉ. नीतू महावर, डॉ. दीपिका आर्या,  डॉ. अंकिता राजेन्द्र कुरूप व डॉ. रुचि व्यास के नेतृत्व में हुआ।