Foundation Day 2022

महिला शिक्षा व महिला सशक्तिकरण की अलख जगाता 1965 में स्थापित कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय का आज 57वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अतंर्गत महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं को आमंत्रित किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने स्वागत वक्तव्य में भागीरथ जी कानोडिया को स्मरण करते हुए महिला शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया, साथ ही महाविद्यालय की सफलता में सभी के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए इस विरासत को आगे ले जाने की बात कही। पूर्व छात्र संघ की अध्यक्ष और 1982 बैच की छात्रा पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए, स्वरचित महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती मीना शर्मा , श्रीमती मंजू दवे और 1989 की छात्रा डॉ. आशा शर्मा ने भी अपने अनभुव साझा किये। महाविद्यालय के अनुशासनात्मक विद्यार्थी जीवन में मिस प्रभु और मिस तर्वे के योगदान को याद करते हुए छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। हाल ही में आईएएस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई महाविद्यालय के 2017 बैच की छात्रा अनु तातु ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। उप प्राचार्य डॉ. सरला शर्मा ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय का गौरव बताया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. रागिनी शर्मा , डॉ. आंचल पुरी और डॉ. मृणाली कांकर ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।