कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय में प्रत्येक बुधवार को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्लब व सेंटर्स द्वारा सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अन्तर्गत दिनांक 17 सितंबर, 2025 को नेचर क्लब द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर “विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही“ विषय पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और ओज़ोन परत की सुरक्षा के महत्व को अपने रचनात्मक पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कल्ब संयोजक डॉ. कुमुद तंवर व क्लब सदस्य डॉ. नीतू महावर, प्राध्यापिका रूखसार, डॉ. सुमिता शेखावत, डॉ. अंकिता गुप्ता सहित लगभग 50 छात्राएँ उपस्थित थी। इसी क्रम में महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा “फुल स्टैक डेवलपमेंट : फ्रंटएंड से बैकएंड तक” विषय पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता दिनेश वर्मा, सीनियर वेब डेवलपर, यूओनस आईटी सॉल्यूशन ने छात्राओं को फ्रंटएंड एवं बैकएंड तकनीकों के व्यावहारिक समन्वय के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आधुनिक वेब एप्लिकेशन निर्माण की प्रक्रियाओं को सरल एवं रोचक ढंग से समझाया। सत्र के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य वक्ता, संकाय सदस्यों एवं करीब 120 छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की।
इसी के साथ महाविद्यालय के रचनात्मक लेखन क्लब द्वारा ‘रचनात्मक-संवाद कार्यक्रम में छात्राओं-शिक्षिकाओं ने रचनात्मक सृजन प्रक्रिया पर संवाद किया।



