
Career Guidance and Employment Fair organized- 66 candidates selected
करियर मार्गदर्शन एवं रोज़गार मेले में 66 उम्मीदवारों का हुआ चयन
5 फ़रवरी, 2025 को कानोड़िया पी.जी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट एवं उप क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान से महाविद्यालय परिसर में करियर मार्गदर्शन एवं रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल, रोज़गार एवं उद्यमिता विभाग के सचिव, आईएएस डॉ. समित शर्मा का स्वागत करते हुये कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि महाविद्यालय में हर वर्ष विभिन्न प्लेंसमेंट ड्राइवस व जॉब फेयर का आयोजन छात्राओं को प्रतिष्ठित कम्पनियों में जॉब दिलाने के लिये किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. समित शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वयं के विश्लेषण व विकास पर ध्यान दें। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, सचिव, श्री विमल कुमार भाटिया एवं रोजगार विभाग राजस्थान सरकार की उपनिदेशक श्रीमती नवरेखा भी उपस्थित रहीं। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 28 प्रतिष्ठित कंपनियाँ जिनमें बीएमडब्लू, जेनपैक्ट, एक्सिस बैंक, बजाज आलियांज, नई दिल्ली, ट्रिपिंग टेल्स, एयू इग्नाइट, डेटन नेचुरल रिसोर्सेज 108, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, आरएसएलडीसी व अन्य कंपनियों ने भाग लिया। कुल 160 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 66 उम्मीदवारों का विभिन्न पदों के लिये चयन किया। चयनित छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा ऑफर लैटर प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में सेंटर की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुये महाविद्यालय प्रशासन, उप क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, जयपुर व सेंटर के सभी सदस्यों को रोजगार मेले में सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
सादर प्रकाशनार्थ।
Career Guidance and Employment Fair organized- 66 candidates selected
Centre for Career Guidance, Training and Placement of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur in collaboration with the Sub Regional Employment Exhange, Government of Rajasthan, Jaipur organized a Career Guidance and Employment Fair on 5th February, 2025. Principal of the college, Dr. Seema Agrawal welcomed the chief guest, IAS Dr. Samit Sharma, Secretary, Department of Skill, Employment and Entrepreneurship and threw light on the objective of the program that every year various placement drives and a job fair is organized in the college campus to get students placed in reputed companies. The chief guest of the program, Dr. Samit Sharma, advised the candidates that they should focus on self analysis and development. Director of the college, Dr. Rashmi Chaturvedi, Secretary, Mr. Vimal Kumar Bhatia and Deputy Director of Employment Department, Rajasthan Government, Mrs. Navrekha also motivated the candidates with their presence. A total of 28 companies including BMW, Genpact, Axis Bank, Bajaj Allianz, New Delhi, Tripping Tales, AU Ignite, Dayton Natural Resources 108, JCB India Limited, RSLDC and others participated in the Employment Fair. A total of 160 candidates registered for the fair and 66 candidates got selected for various posts in different organizations. Selected candidates got an opportunity to receive the Offer Letters from the Chief Guest accompanied with all dignitaries present in the program. At the end of the program, convenor of the Centre, Dr. Akanksha Ganda congratulated the selected candidates and thanked the college administration, sub-regional employment exchange, Jaipur and all the members of the center for their cooperation and support in the successful completion of the Career Guidance and Employment Fair.



