Book exhibition on the occasion of Basant Panchami on 14 February 2024

Vasant Panchami Celebration-2025

वसंत पंचमी उत्सव मनाया
दिनांक 1 फरवरी, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की पुस्तकालय समिति एवं छात्रसंघ द्वारा वसंत पंचमी के उपलक्ष में पुस्तकालय में माँ शारदे की पूजा, प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि ऋतुराज वसंत हमें प्रकृति का संदेश देता है कि नकारात्मकता छोड़कर, अवसाद को त्यागें और आगे बढ़ें, उन्होंने छात्राओं को अधिकाधिक विद्यार्जन एवं सकारात्मक जीवन जीने हेतु प्रेरित किया। उत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया और संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पुस्तकालयाध्यक्ष मंजु राठौड़ ने कार्यक्रम संचालन किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल सहित महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

सादर प्रकाशनार्थ

Vasant Panchami Celebration
Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya Jaipur celebrated Vasant Panchami by worshipping Goddess Saraswati on 1 February, 2025 in Library Hall. The programme started by  lighting of lamp and Garlanding Goddess Saraswati by Principal Dr. Seema Agrawal, Vice- Principal Dr. Sunita Mathur, Dr. Ranjula Jain, Dr. Manisha Mathur, Dr. Ranjana Agrawal, and Librarian Manju Rathore. Principal addressed the gathering on the importance of ‘Vasant Hritu’ celebration and seeking blessing of Goddess Saraswati to enlighten with shine in each one’s life with a motto of education and knowledge. Students performed a cultural dance and singing with great grace and co-ordination. All the faculty members and students attended the programme with great enthusiasm and positivity to welcome change in season as a new energy to grow and learn towards a holistic development.