7 Day Workshop on ‘‘Empower Yourself: Digital tools for everyday use’’

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए आज 24 जून 2025 से सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ‘‘एम्पावर योरसेल्फः डिजिटल टूल्स फॉर एवरी डे यूज़“ विषय पर आधारित विशेष प्रशिक्षण शिविर है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारियों को डिजिटल उपकरणों के प्रभावी उपयोग के लिये प्रशिक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का दक्षतापूर्वक उपयोग कर सकेंगे। आज कार्यक्रम के पहले दिन कंप्यूटर विभाग की प्रध्यापिका स्वाती शर्मा ने एम.एस. वर्ड और नोटिस डिजाईन के विभिन्न प्लेटफार्म की जानकारी दी। इस आयोजन में कुल 44 अशैक्षणिक कर्मचारी उत्साहपूर्वक नई तकनीक सीख रहे हैं ।

सात दिवसीय एम्पावर योरसेल्फ प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण (24 जून से 30 जून, 2025) कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्राध्यापिका स्वाती शर्मा ने एमएस वर्ड एवं नोटिस डिजाईन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। दूसरे एवं तीसरे दिन प्राध्यापिका दिव्या शर्मा ने एमएस एक्सेल के बेसिक उपयोग एवं साइबर सिक्योरिटी एवं सेफ ब्राउजिंग के महत्व को समझाया। चौथे दिन दिलिप करोल द्वारा इंटरनेट और कनेक्टिविटी पर चर्चा की गई और इसी क्रम में पांचवें दिन स्वाती शर्मा ने ईमेल और गूगल ड्राइव की जानकारी दी। छठे दिन सभी सत्रों में सीखे गए विषयों पर आधारित ऑनलाइन असाइनमेंट दिया गया। सातवें दिन प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन गोविंद सिंह, (प्रयोगशाला, सहायक) द्वारा इस कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कर्मचारियों को संबोधित कर इस प्रकार के प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया तथा आगे भी इस तरह की गतिविधियों के आयोजन करने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी द्वारा कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया गया और समापन सत्र में कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।
इस दौरान मंच संचालन डॉ. टीना सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में टीएलसी सदस्यों डॉ. रीमा श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ. टीना सिंह भदौरिया, डॉ. भारती गोधवानी ,रूखसार खान, की सक्रिय भूमिका रही। अंत में केन्द्र समन्वयक डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।