16 सितम्बर 2025 कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर भूगोल विभाग द्वारा “मदर अर्थ प्रोजेक्ट” के सहयोग से विश्व ओज़ोन दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय ‘ग्लोबल साइंस से ग्लोबल एक्शन तक’ के अंतर्गत छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण तथा ओज़ोन परत की सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए ओज़ोन परत के क्षरण से उत्पन्न खतरों एवं उसके संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और हरित भविष्य की नींव आज की सोच और आज के प्रयासों से ही रखी जा सकती है। कार्यक्रम में मदर अर्थ प्रोजेक्ट की निदेशक लक्ष्मी सक्सेना उपस्थित रही। उन्होंने छात्राओं को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बगेश्वरी के निर्देशन में आयोजित किया गया। छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण, वैश्विक पहल और स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने जलवायु परिवर्तन, ओज़ोन परत क्षरण और धारणीय विकास की चुनौतियों पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण “पैराशूट पेंटिंग गतिविधि” और पोस्टर प्रेजेंटेशन रहा। छात्राओं ने पैराशूट और पोस्टरों पर अपनी कल्पनाशीलता, रचनात्मकता एवं सामाजिक संदेशों को उकेरा। इन चित्रों में हरित भविष्य, स्वच्छ पर्यावरण और ओज़ोन परत की रक्षा के संकल्प की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. शीलू, डॉ. रेणु शक्तावत की भूमिका रही। कार्यक्रम में 78 छात्राओं ने भाग लिया।


