10-Day Workshop on Employability Enhancement for Youth Beginning from 15th September, 2025

We are excited to announce the commencement of the 10-Day Workshop on Employability Enhancement for Youth, organized by the Centre for Career Guidance, Training and Placement, in collaboration with Naandi Foundation’s Mahindra Pride Classroom.
 
 Duration: 15th to 25th September, 2025
 Organized By: Centre for Career Guidance, Training and Placement In Collaboration With Naandi Foundation’s Mahindra Pride Classroom
 
Workshop Highlights:
Participants will engage in a comprehensive training program aimed at boosting their employability through skill development in the following key areas:
 
Life Skills – Build confidence, self-awareness, and a positive attitude towards personal and professional growth.
 
Communication Skills – Improve verbal and non-verbal communication, presentation abilities, and interpersonal skills.
 
Interview Skills – Master resume building, interview etiquette, and effective techniques to succeed in job interviews.
 
This initiative is designed to empower youth with the essential skills needed to thrive in today’s competitive job market and enhance their chances of successful placements.
 
We welcome all participants to make the most of this opportunity and actively engage in every session. Let this be the first step toward a brighter and more confident future!
 
 
प्रेस नोट एवं मीडिया कवरेज हेतु आमंत्रण
10 दिवसीय  कार्यशाला  का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के सेंटर फॉर करियर गाईडेंस ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एवं नन्दी फाउण्डेशन के महिन्द्रा प्राईड क्लासरूम के समन्वित सौजन्य से ‘‘युवाओं के लिए रोजगार क्षमता संवर्द्धन’’ विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला दिनांक 15 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जायेगी।
इस कार्यशाला का उद्देश्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं के रोजगार कौशल को बढ़ावा देना है, साथ ही कैरियर में उन्नति हेतु उनकी आवश्यक व्यावसायिक दक्षताओं में वृद्धि एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण करना है।
 
महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम की मीडिया कवरेज हेतु कैमरामैन के साथ आप सादर आमंत्रित हैं।

“युवाओं के लिए रोज़गार क्षमता संवर्धन“ कार्यशाला का शुभारम्भ Commencement of 10 Day Workshop on “Employability Enhancement for Youth”

 “युवाओं के लिए रोज़गार क्षमता संवर्धन“ कार्यशाला का शुभारम्भ

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर ने नांदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के साथ अपने वार्षिक सहयोग को जारी रखते हुए “युवाओं के लिए रोज़गार क्षमता संवर्धन“ विषय पर 15 से 25 सितंबर, 2025 तक 10-दिवसीय कार्यशाला के छठे संस्करण का शुभारम्भ किया। यह कार्यशाला सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के तत्वावधान में आयोजित की जाती है।
जिसका उद्देश्य अंतिम वर्ष की छात्राओं को रोजगार के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण मॉड्यूल में प्रभावी संचार कौशल, जीवन कौशल और साक्षात्कार कौशल सहित करियर विकास कौशल की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। यह पहल युवा महिलाओं को उनके करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास और क्षमताओं से सशक्त बनाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले कुछ वर्षों में कार्यशाला को इसके व्यावहारिक दृष्टिकोण और वास्तविक दुनिया के नौकरी परिदृश्यों के लिए प्रासंगिकता के लिए प्रतिभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
इस कार्यशाला की प्रशिक्षक सुश्री शिल्पा है जो कि एक सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षक और पोषण विशेषज्ञ है। कार्यशाला के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यशाला महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के साथ चल रही साझेदारी का छठा संस्करण है। गत पाँच वर्षों से इस कार्यशाला ने छात्राओं के करियर की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को कार्यशाला से अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जिससे छात्राओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके। कार्यशाला के पहले दिन 50 छात्राओं ने भाग लिया।
मंच संचालन डॉ. दमयंती सोढ़ा ने किया एवं केन्द्र की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। केंद्र की टीम के समन्वित प्रयासों से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से आरम्भ हुआ।

 

Commencement of 10 Day Workshop on “Employability Enhancement for Youth”

Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur, continuing its annual collaboration with Naandi Foundation’s Mahindra Pride Classrooms, inaugurated the 6th edition of the 10-day workshop on “Employability Enhancement for Youth” from 15th to 25th September, 2025. The workshop is organized under the aegis of Centre for Career Guidance, Training and Placement. The workshop has been specially designed for final year graduating students with the objective of grooming them to be industry-ready and enhancing their overall career preparedness. The training modules cover a broad spectrum of career development skills, including Effective Communication Skills, Life Skills, and Interview skills. The initiative reflects the college’s commitment to empowering young women with the right skills, knowledge, and confidence required to excel in the competitive professional landscape. The trainer Ms. Shilpa is a soft skills trainer and nutritionist. The workshop began with a motivational address by the principal of the college Dr. Seema Agrawal where she welcomed the participants and quoted that this is the sixth edition of the ongoing partnership with Mahindra Pride Classroom. For the last five years, this workshop has played an important role in preparing the students for their career. She also motivated the students to get maximum benefit from the workshop so that the employability of the students can increase. 50 students participated on the first day of the workshop. The stage was conducted by Dr. Damyanti Sodha and the convenor of the center, Dr. Akanksha Ganda gave the vote of thanks. This program started smoothly due to the coordinated efforts of the Center’s team.

“युवाओं के लिए रोज़गार क्षमता संवर्धन“ कार्यशाला का समापन Completion of 10 Day Workshop on “Employability Enhancement for Youth”

                                                                                                                               
‘‘युवाओं के लिए रोजगार क्षमता संवर्धन’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला का समापन
 
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में, सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के तत्वावधान में, नंदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से आयोजित ‘‘युवाओं के लिए रोजगार क्षमता संवर्धन’’ विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 15 से 25 सितंबर 2025 तक आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य विशेष रूप से अंतिम वर्ष की छात्राओं को रोजगार के लिए तैयार करना था। समापन समारोह के शुरुआत में प्रतिभागी  अंशिका श्रीवास्तव ने  दस दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट पढ़ी। सॉफ्ट स्किल ट्रैनर और न्यूट्रिनिस्ट मिस शिल्पा के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण सत्रों में प्रभावी संचार कौशल, जीवन कौशल और साक्षात्कार कौशल जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यशाला में 57 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इंटरैक्टिव सत्रों, व्यावहारिक शिक्षण और करियर केंद्रित चर्चाओं से लाभान्वित हुईं। समापन सत्र में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम द्वारा उनमें जगाए आत्मविश्वास व मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में अपने संबोधन के दौरान, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के सफल समापन पर बधाई दी और कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान और कौशल का पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे भविष्य में वास्तविक रोजगार अवसरों में  उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के अंत में सेंटर की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
 
Completion of 10 Day Workshop on “Employability Enhancement for Youth” 
 
Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur, under the aegis of the Centre for Career Guidance, Training, and Placement and in collaboration with Naandi Foundation’s Mahindra Pride Classrooms, successfully concluded a 10-day workshop on “Employability Enhancement for Youth.” The workshop was organized from 15th to 25th September 2025 with the primary objective of preparing final-year students for future employment opportunities. The valedictory ceremony began with participant Anshika Srivastava presenting a detailed report of the 10-day program. The training sessions, conducted under the guidance of Soft Skills Trainer and Nutritionist Ms. Shilpa, focused on essential aspects such as effective communication skills, life skills, and interview techniques. A total of 57 students actively participated in the workshop and benefitted from the interactive sessions, practical learning, and career-oriented discussions. During the closing session, the students enthusiastically shared their experiences and expressed gratitude for the confidence and guidance the workshop had instilled in them. Dr. Seema Agrawal congratulated the participants on the successful completion of the workshop and encouraged them to make the best use of the knowledge and skills acquired to excel in real employment opportunities in the future. The ceremony concluded with a formal vote of thanks proposed by Dr. Akansha Ganda, Convener of the Centre. Certificates were also awarded to all participants