कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं को विषय से संबंधित आजीविका विकल्पों की जानकारी हेतु व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. करूणाकर सिंह, सहायक आचार्य, समाजशास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय ने समाजशास्त्र विषय की महत्ता बताते हुए विषय के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को नियमित अध्ययन का महत्व समझाते हुए, समाजशास्त्र विषय की व्यक्तित्व निर्माण में भूमिका को उजागर किया। व्याख्यान में डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, (विभागाध्यक्ष) एवं डॉ. स्वीटी माथुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग की लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।