कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में प्रत्येक बुधवार को महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न क्लब एवं सेंटर्स द्वारा सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत दिनांक 24 सितंबर 2025 को महाविद्यालय के अभिव्यक्ति क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय वाक् कला कौशल कार्यशाला में मुख्य वक्ता हेमलता शर्मा, उद्घोषक, डी डी राजस्थान ,विषय विशेषज्ञ रहीं ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित किया और दैनिक जीवन में वाक् कला का महत्व बताते हुए विचारों की अभिव्यक्ति की शैली में सुधार करने के लिए नियमित अध्ययन एवं लेखन पर जोर दिया । उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया और छात्राओं को सह शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहने हेतु प्रोत्साहित किया ।अभिव्यक्ति क्लब की संयोजक डॉ. धर्मा यादव ने स्वागत वक्तव्य के साथ कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।इसके अंतर्गत कुल 70 छात्राओं ने भाग लिया,सभी छात्राओं को सफल वक्ता के लिए ध्यान रखने योग्य जानकारी दी गई और समूह गतिविधि, साक्षात्कार, भाषण आदि का अभ्यास भी करवाया । क्लब सदस्य डॉ निशा सैनी,डॉ. सुरभी शर्मा, डॉ. अपर्णा, डॉ. शिप्रा गोयल, डॉ. प्रियंका अग्रवाल व पारुल शर्मा का सक्रिय योगदान रहा। नृत्यम क्लब के द्वारा एक रंगारंग अन्तः-महाविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. शीलू थीं। आयोजन समिति में डॉ. दमयंती सोढ़ा, डॉ. योगिता सोलंकी, डॉ. प्रगति नाटाणी, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. मनीषा कुमारी, सुश्री भव्या पुरी और सुश्री प्राची सोनी शामिल थीं। इसमें टीम “देसी डायनामाइट्स” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनिया फौजदार एवं टीम द्वितीय स्थान पर रही। टीम रॉकेट को तृतीय स्थान मिला और टीम हिप्नोसिस तथा नृत्यनिला ने चतुर्थ स्थान साझा किया। विजेताओं को पुरस्कार डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य (छात्र गतिविधि) द्वारा प्रदान किए गए। फोटोग्राफी क्लब द्वारा “बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ फोटोग्राफी“ विषय पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। एस डी प्रोडक्शंस के संस्थापक अनिल शर्मा तथा सह संस्थापक दीक्षांत शर्मा द्वारा छात्राओं को मोबाइल फोन कैमरा तथा सामान्य कैमरा द्वारा छायांकन के मूलभूत सिद्धांत बताए गए। इस अवसर पर छात्राओं को कैमरे द्वारा छायाचित्र खींचने का प्रायोगिक अनुभव भी प्रदान किया गया। इसी क्रम में स्वरांचल क्लब द्वारा संगीतमय अंताक्षरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस रोचक गतिविधि में तीन टीमों स्वर, श्रुति और सरगम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने अपने गायन कौशल और टीम भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया। टीम सरगम ने प्रथम स्थान एवं श्रुति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल समापन पर स्वरांचल समिति की सदस्यों डॉ. प्रभा बजाज, डॉ. शिप्रा गोयल और स्वाति शर्मा ने सभी शिक्षिकाओं, प्रतिभागी टीमों तथा दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।