राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका साहिला खान का चयन 26 जनवरी, 2025 के लिये दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में स्पेशल गेस्ट स्वयंसेविका के रूप में हुआ है।

कानोड़िया पी जी महाविद्यालय, जयपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका साहिला खान का चयन 26 जनवरी, 2025 के लिये दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में स्पेशल गेस्ट स्वयंसेविका के रूप में हुआ है। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि साहिला खान के चयन का कारण माय भारत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जैसे ये दीवाली माय भारत वाली, आउटरीच कार्यक्रम, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग्स आदि को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।