राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 120 स्वयंसेविकाओं ने जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित “नवीन अपराधिक कानून, 2023 (क्रियान्वयन व जागरूकता प्रदर्शनी)” का अवलोकन किया। “नव विधान, न्याय की नई पहचान” (13 से 18 अक्टूबर 2025) शीर्षक से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री, विधि मंत्री, मुख्य सचिव एवं न्यायाधीश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों को नवीन अपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं, उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया एवं न्याय प्रणाली में उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसी दिन पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एन.एस.एस. इकाइयों ने झालाना बस्ती का भ्रमण कर वहाँ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेविकाओं ने बस्ती वासियों को स्वच्छता, कचरा पृथक्करण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर बस्ती निवासी श्री राजेन्द्र जी का विशेष सहयोग रहा। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं एन.एस.एस. इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक कचरा संग्रहण अभियान भी आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत 35 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र कर पुनर्चक्रण हेतु बिसलेरी इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि इन अभियानों से छात्राओं एवं स्टाफ में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित हुआ। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी, डॉ. विजय लक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी एवं चारुल शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। 

