कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 26 नवंबर, 2024 को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को संविधान के प्रति सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने भारतीय संविधान के मुख्य पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। समस्त उप-प्राचार्य सहित 20 प्राध्यपिकाओं एवं 40 छात्राओं ने संविधान के प्रति सत्यनिष्ठ रहने का संकल्प लिया, साथ ही विभाग द्वारा संविधान से संबंधित विषयों पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया।